रांची(RANCHI): चुनाव से ठीक पहले हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लाकर आधी आबादी को साधने की कोशिश की है. लेकिन अब इस योजना के जगह पर एक बड़ी योजना की घोषणा भाजपा ने कर दिया है. मंईयां योजना का जवाब गोगो दीदी योजना से देने की तैयारी है. इसे लेकर भाजपा अपने संकल्प पत्र में भी जोड़ रही है. इस योजना में एक हजार से अधिक देने की तैयारी है. केंद्र और राज्य सरकार मिला कर बेटियों को सम्मान राशि के रूप में सीधे खाते में भेजेगी. इसकी जानकारी झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है.
अब सवाल है कि गोगो दीदी योजना क्या है और मंईयां योजना से अलग कैसे है. जानकारी के मुताबिक मंईयां योजना में एक हजार रुपये हर माह दिया जा रहा है. 18 से 49 साल की महिलाओं को सीधे खाते में सरकार DBT के जरिए पैसे भेज रही है. लेकिन अब गोगो दीदी योजना में यह राशी बढ़ जाएगी. संभवत: एक हजार राज्य सरकार और एक हजार केंद्र सरकार पैसा देगी. जिससे बेटियों के खाते में दोगुना पैसा पहुंचेगा. इस योजना को लेकर भाजपा ने संकल्प पत्र में भी शामिल किया है.
संभवत: मंईयां योजना के मुकाबले इस योजना में उम्र की सीमा भी कम की जा सकती है. जिससे अधिक से अधिक बेटियों तक इसका लाभ पहुंच सके. सूत्रों की मानें तो 15 साल से ही इस योजना में पंजीकरण कर सकेंगी. इसके अलावा और भी कई छूट इस योजना में देने की तैयारी है. इससे साफ है कि चुनाव में फ्री पैसे देने के मुद्दे पर ही भाजपा मैदान में उतरेगी. मंईयां योजना के काट के तौर पर पैसा बढ़ा कर देने का वादा कर आधी आबाद को साधने की कोशिश होगी.
अगर देखें तो मंईयां योजना झारखंड की सबसे बड़ी योजना में शामिल हो गई है. जिसमें अब तक 45 लाख 36 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके है. करीब 40 लाख से अधिक महलाओं को खाते में पैसा पहुंचना भी शुरू हो गया है. इस योजना से महिलाओं में सरकार के प्रति एक अलग सी भावना है. महिलाओं को पहली बार किसी सरकार ने पैसा भेजा है. जिससे साफ है कि जब मंईयां सम्मान के कार्यक्रम में हेमंत पहुंच रहे हैं तो महिलाओं की टोली उनके स्वागत में घंटों खड़ी दिख रही हैं.
इसके बाद जब मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत हुई तो भी सड़क पर कल्पना के साथ हजारों महिलाओं का जुटान देखने को मिल रहा है. जिस रास्ते से यात्रा गुजर रही है. उस रास्ते पर पुरुष के मुकाबले महिलाओं की भीड़ दिख रही है. इसे लेकर एक माहौल झारखंड में बना दिख रहा है. जिससे यह लग रहा है कि हेमंत की योजना महिलाओं के दिल तक उतर गई है. जिसके दम पर फिर से सत्ता में आने की संभवना दिख रही है. इसे देखते हुए ही भाजपा भी अब इससे बड़ी योजना लाने की तैयारी में है.
फिलहाल चुनाव से पहले कई बड़ी घोषणा होती है. कई योजना को धरातल पर उतारा जाता है. जिससे वोटरों को रिझाने की कोशिश होती है. लेकिन अब इन योजनाओ के जरिए कितना फायदा हेमंत को होगा या जनता एक हजार से अधिक रुपये की चाहत में भाजपा की गोगो दीदी योजना पर भरोसा करेगी यह तो चुनाव का परिणाम ही तय करेगा.
4+