टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दांत का दर्द काफी ख़तरनाक होता है. जब यह शुरू होता है तो आदमी का खाना पीना तक बंद हो जाता है.वही चेहरे से मुस्कुराहट भी गायब हो जाती है. आज हम आपको दांत के दर्द के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जो दांत के दर्द में रामबाण इलाज साबित होता है और दर्द छूमंतर हो जाता है.
बड़ी इलायाची में कई गंभीर रोगों को ख़त्म करने की ताकत है
आपको बताएँ छोटी इलायची का इस्तेमाल लोग मिट्टी चीज़ों में करते हैं ताकि उसका स्वाद बढ़े और सुगंध भी अच्छी आए, लेकिनआज हम आपको बड़ी इलायची के गुणों के हारे में बतनेवाले है.रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बड़ी ईलायची का होता है.आज इसके फायदे जानकर आप हान रह जाएंगे. बड़ी इलायाची में कई गंभीर रोगों को ख़त्म करने की ताकत होती है.
इन बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है बड़ी ईलायची
आपको बताये कि बड़ी इलाइची में पेट से जूड़ी समस्या पेशाब से जूड़ी समस्या, पथरी रोग बुखार, कैंसर, त्वचा की समस्या, दांत का दर्द, सिर दर्द और मुंह के छाले जैसी बीमारियों को खत्म करने में गुणकारी साबित होता है.जिसका काढ़ा बनाकर पीने से फायदे पहुंचता है,लेकिन यहां सबसे ध्यान देनेवाली बात ये है कि बड़ी ईलायची का इस्तेमाल आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करनी है.
डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें सेवन
आपको बताये कि बड़ी इलाइची में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, एंटी कैंसरस, पोटैशियम,विटामिन सी आदि भरपुर मात्रा में पाई जाती है, जो आपके स्वास्थ के लिए फायदा पहुंचाता है.इसका सेवन कैसे करना है चलिए आज हम आपको बताते हैं.आपको पता है कि बड़ी ईलायची का सेवन एक से तीन ग्राम चूर्ण बनाकर दवा के रूप में किया जा सकता है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप इसका सेवन करें.
इसका काढ़ा भी कई बीमारियों में राहत देता है
वहीं इसका काढ़ा बनाकर भी सोते समय खाली पेट पीने से तमाम बीमारियों से में राहत मिलती है.इलाइची आपके स्वास्थ्य के लिए गर्म होती है इसकी वजह से इसका ज्यादा उपयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसका मतलब डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए.
4+