न्यू ईयर की मटन पार्टी से पहले बकरा चोरी पड़ा भारी! लातेहार में ग्रामीणों ने चोरों को बांधकर पीटा


लातेहार (LATEHAR) : नए साल की मटन पार्टी के लिए बकरा चुराना दो युवकों को महंगा पड़ गया. झारखंड के लातेहार जिले में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया और गुस्से में उनकी जमकर धुनाई कर दी. हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. यह घटना लातेहार जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. आरोप है कि पकड़े गए युवक इलाके में लगातार हो रही बकरी चोरी की घटनाओं में शामिल थे. नाराज ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर एक पेड़ से खड़ा कर दिया और मारपीट की.
कैसे खुला मामला
वार्ड नंबर 8 के रहने वाले ननका भुइयां की दो बकरियां बीती रात चोरी हो गई थीं. सुबह जब उन्होंने आसपास तलाश की और लोगों से पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि लातेहार के ही कुछ युवक बकरियां चुराकर ले गए हैं. इसके बाद ननका भुइयां और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
युवकों के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दोनों को रस्सी से बांध दिया गया और कुछ लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. ग्रामीण चोरी की गई बकरियों को वापस करने की मांग कर रहे थे, जबकि कुछ लोग इतने आक्रोशित थे कि स्थिति बेकाबू होने लगी.
पुलिस की फुर्ती से टला बड़ा बवाल
इसी बीच किसी ने सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी. घटनास्थल थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर था, इसलिए थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हालात संभाले, दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और किसी बड़ी हिंसा से पहले ही उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पीड़ित ग्रामीण ने क्या कहा
भुक्तभोगी ननका भुइयां ने बताया कि उसकी दो बकरियां बीती रात चोरी हुई थीं और कुछ दिन पहले भी उसकी एक बकरी गायब हो चुकी है. उनका कहना है कि गांव के कई लोगों की बकरियां हाल के दिनों में चोरी हुई हैं. ननका का आरोप है कि पकड़े गए युवक गिरोह बनाकर लगातार इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बढ़ता आक्रोश, बढ़ती परेशानी
लगातार हो रही बकरी चोरी से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि पशुधन ही उनकी आजीविका का बड़ा सहारा है और चोरी से उन्हें सीधा आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसी वजह से पकड़े गए युवकों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
4+