नए साल पर धनबाद में प्रशासनिक फेरबदल, तीन IAS अधिकारियों ने संभाला पदभार


धनबाद (DHANBAD): नए साल के पहले दिन धनबाद जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला. झारखंड सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) और उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर तीन नए IAS अधिकारियों ने गुरुवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया.
आशीष गंगवार ने धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला, जबकि लोकेश बारंगे ने धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) और सन्नी राज ने उप विकास आयुक्त (DDC) के पद की जिम्मेदारी संभाली. तीनों अधिकारियों को युवा और ऊर्जावान बताते हुए प्रशासनिक हलकों में उनसे बेहतर कार्यप्रणाली की उम्मीद जताई जा रही है.
पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर निगम के कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता लाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए सिस्टम को सिटिजन-सेंट्रिक बनाया जाएगा, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने बताया कि इससे पहले वे छतरपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव का सफलतापूर्वक संचालन किया.
वहीं, नए एसडीएम लोकेश बारंगे ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज तय समय सीमा के भीतर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही कार्यालय की कार्यक्षमता बढ़ाकर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने हजारीबाग में प्रशिक्षण पूरा किया है और वहां एक महीने तक एसडीएम का प्रभार भी संभाला है.
उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने भी जिले के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की बात कही. प्रशासनिक बदलाव के साथ ही जिले में बेहतर प्रशासन की उम्मीद की जा रही है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+