एसयूवी से पांच बदमाश उतरे, एटीएम काटकर ले उड़े साढ़े 11 लाख रुपये

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे जीटी रोड जैसे व्यस्त मार्ग के किनारे भी आराम से चोरी कर भाग निकलते हैं. ताजा मामला हजारीबाग जिले का है. यहां बरही थाना क्षेत्र स्थित बरसोत में जीटी रोड के किनारे से एसबीआई की एटीएम को बदमाशों में गैस कटर से काटकर साढ़े 11 लाख रुपए की चोरी कर ली. एटीएम हिताची कंपनी की है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले भी यहां लगी एटीएम मशीन ही चोर उखाड़ कर ले भागे थे. उस समय एटीएम में 11 लाख रुपए थे.
इसके बाद एक बार फिर चोरों ने मंगलवार की रात दोबारा उसी एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया. इस बार गैस कटर से एटीएम काटा. यह घटना करीब पौने दो बजे रात की बताई जा रही है. मकान मालिक मनोज प्रसाद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. एसयूवी से पांच लोग उतरे और शटर काटकर रुपए लेकर निकल भागे. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+