Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ शुरु, कल राबड़ी देवी और तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ
.jpeg)
पटना(PATNA): लैंड फॉर जॉब मामले में आज ईडी लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी. पहले कल यानि मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की थी. आपको बताये कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने ग्रुप डी में भर्ती के लिए नौकरी के बदले जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम लिखवाई थी, इसी पूरे मामले में लगातार ईडी कार्रवाई कर रही है और आज लालू प्रसाद यादव से इस मामले में पूछताछ होगी.
कल राबड़ी देवी और तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ
लालू यादव से ED ने पूछताछ शुरू कर दी है. ED दफ़्तर पहुंचने पर लालू के प्रशंसको ने जमकर नारे लगाए.ED दफ्तर के बाहर भारी संख्या में RJD के समर्थकों का जमावड़ा है साथ ही सुरक्षाबलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव से आज पूछताछ हो रही है. राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से कल ही पूछताछ हो चुकी है.
4+