पहले मस्जिद में पढ़ी नमाज फिर जमकर खेली होली, देखिए रांची से सामने आई खूबसूरत तस्वीर

रांची(RANCHI): इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ी है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. चिंता में है कि कहीं कुछ हो ना जाए. कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब ना कर दे. लेकिन रांची हमेशा से शांति पसंद लोगों की शहर रही है. ऐसे में होली और जुम्मे को लेकर रांचीवासियों ने एक ऐसा संदेश दिया है जिसकी चर्चा पूरे झारखंड ही नहीं बल्कि देश में हो रही है. यहां पहले जुम्मे की नमाज पढ़ी गई है और फिर होली खेली गई है.
बता दें कि, रांची शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाला इकरा मस्जिद के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिससे नमाज में किसी तरह का व्यवहार ना पड़ सके. लेकिन जब नमाज हुई तो मस्जिद के बाहर महावीर मंडल के अध्यक्ष और उनके सहयोगी खुद मौजूद रह कर पहरा कर रहे थे. जिससे कोई नमाज के दौरान शरारती तत्व हंगामा न खड़ा कर दे.
इसके बाद जब नमाज खत्म हुई तो मस्जिद से रंग गुलाल लेकर नमाजी बाहर निकले. उसके बाद सभी महावीर मंडल के सदस्यों को और वहां पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को रंग लगाकर होली की बधाई दी. यह तस्वीर उन लोगों पर तमाचा है जो हिंदू-मुसलमान करके माहौल खराब करना जानते हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+