चौपारण में तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

टीएनपी डेस्क: पांडेयबारा- सेलहारा रोड स्थित मायापुर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा पांच अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान दिलीप कुमार (24) पिता कैलाश भुइयां, ग्राम सिरमा, सेलहारा के रूप में हुई है.
अन्य घायलों में धर्मपाल भुइयां(25), जैकी भुइयां (23), सुनील भुइयां(24), प्रकाश भुइयां (23), और मंजीत भुइयां (22) सभी ग्राम सिरमा, सेलहारा चौपारण के रहने वाले है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन - तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर पाण्डेयबारा से अपने घर सिरमा की ओर लौट रहे थे. सेलहारा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
4+