रांची(RANCHI): झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटर मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं. वहीं, राज्य के सीएम हेमंत सोरेन भी थोड़ी देर में वोट देने के लिए रांची के संत फ्रांसिस स्कूल पहुंचेंगे. संत फ्रांसिस स्कूल में 286 से 293 नंबर तक बूथ बनाए गए हैं. लेकिन मतदान शुरू होने के बाद ही बूथ नंबर 293 का ईवीएम(EVM) खराब हो गया है. ईवीएम(EVM) के खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी दिख रही है. वोटर्स का कहना है कि हर बार इस बूथ में मशीन खराब हो जाती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का उत्साह देखने लायक है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 1,37,10,717 मतदाता चुनाव लड़ रहे कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 43 विधानसभा क्षेत्रों से 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक अन्य शामिल हैं.
4+