रांची(RANCHI): राजधानी रांची के चान्हो प्रखण्ड मे हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. लगातार हाथियों ने वहां मौजूद कई घरों में तोड़ फोड़ किया है, साथ ही घरों मे रखे अनाज को भी चट कर गए है. वहां रह रहे लोग हाथियों के कारण काफी परेशान है.
22 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण
गांव के तीन घरों में तोड़फोड़ की और घर में रखे धान, चावल व सरसों का खाने के बाद तहस-नहस कर दिया. वहीं गन्ने की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार करीब 22 की संख्या में हाथी रात के करीब बारह बजे मदई गांव में घुसे. हाथियों ने चिलगू उरांव, करमा उरांव, सोमरा उरांव के घर तथा भउवा उरांव फॉर्म हाउस में बने दो कमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चिलगू उरांव व करमा उरांव के हाथियों के उत्पात से गांववाले व बच्चेसहमे हुए हैं.
धान की खेती को किया नष्ट
घर में रखे पांच क्विंटल से अधिक धान खा गये. साथ ही गांव में घुसने के क्रम में रामचंद्र उरांव की गन्ने की फसल एवं जौनी उरांव, कुवांरी उरांव व बैजू उरांव की धान की खेती को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाथियों के घुसने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने काफी मशक्कत के बाद वहां से भगाया गया.
कई घरों को किया नष्ट
पंचायत के मुखिया के अनुसार हाथियों को बेड़ों की तरफ भगाने के समय वहां के घर की बाउंड्री, खिड़की दरवाजे सबको क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे करीब एक क्विंटल चावल खा गये. भोला उरांव ने हाथियों के फिर से गांव में लौटने की संभावना जताते हुए वन विभाग से अपील की है कि पंचायत के सभी गांवों में हाथियों को भगाने के सामान उपलब्ध कराये जायें. इससे व पहले शनिवार की रात को हथियों ने बेयासी पंचायत में उत्पात मचाया था.
4+