रांची(RANCHI): झारखंड में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है. इसमें बिजली रानी भी अपना खूब रंग दिखा रही है. हल्की सी हवा और बारिश में गायब हो जाती है. बिजली की हालत देख लोग कह रहे है झारखंड की बिजली फूल की कली से भी कमज़ोर हो गई. तभी तो हल्की हवा और बारिश में गायब हो जाती है. एक सवाल भी बिजली विभाग पर खड़ा हो रहा है कि मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों ख़र्च होते है फिर यह हालत क्यों है.
दरअसल झारखंड में पारा 40 के पार है. दिन में सूर्य देवता कहर बरपा रहे है. शाम होते होते उमस भरी गर्मी हो जाती है. इस बीच बिजली रानी गायब हो जाती है. कुछ ऐसा ही हर दिन का ड्रामा हो गया. हल्की सी भी हवा चलती है तो बिजली गुल हो जाती है. बिजली विभाग से पूछने पर हवा और पानी का हवाला दिया जाता है. ऐसा लगता है कि बस हवा चली तो तार ही गिर जाएगा.
जबकि हर साल करोडों रुपये मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किये जाते है. दिन में चार चार घन्टे लाइन बंद कर दी जाती है कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है. लेकिन जब फिर गर्मी आती है तो हाल जस का तस रहता है. इससे साफ है कि मेंटेनेंस के नाम पर बस लीपा पोती की जाती है और इसमें भी घोटाले हो जाता है.
4+