BREAKING: रांची के शैली ट्रेडर्स समेत 25 जगहों पर ईडी की छापेमारी, जानलेवा कफ सिरप से जुड़ा है मामला


रांची (RANCHI): जानलेवा कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. एजेंसी झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 25 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई. छापेमारी जिन ठिकानों पर हो रही है, उनमें रांची स्थित शैली ट्रेडर्स भी शामिल है. झारखंड में इसी फर्म के माध्यम से इस खतरनाक सिरप का कारोबार होने की बात सामने आई थी.
ईडी की कार्रवाई का दायरा लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची तक फैला हुआ है. जांच एजेंसी ने इस मामले में शामिल व्यापारियों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को भी रेड की सूची में रखा है.
रांची में ईडी की टीम झारखंड के व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और उनके आवास पर भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, शैली ट्रेडर्स की ओर से इस खतरनाक कफ सिरप का वार्षिक कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है. जांच एजेंसी इस अवैध व्यापार की पूरी श्रृंखला, पैसों के प्रवाह और जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है.
4+