दुमका(DUMKA): बिहार से दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल पशु तस्करों के लिए सेफ कॉरिडोर माना जाता है. समय-समय पर दुमका पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसका खुलासा होता है या फिर पशु लोड वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सारा राज उजागर हो जाता है.
पशु तस्करी के ख़िलाफ़ सख्त हुई दुमका पुलिस
इन दिनों दुमका पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ काफी सक्रिय नजर आ रही है. 3 दिन पूर्व मुफ़स्सिल थाना की पुलिस द्वारा पशु लोड ट्रक को जब्त किया गया था. अब शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने भी का कार्रवाई की है. दुमका रामपुरहाट एनएच पर शिकारीपाड़ा थाना के चाय पानी गांव के पास गोवंशीय पशु लोड एक ट्रक जब्त कर थाना लाया है. पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़े पुलिस ने मामले पर क्या कहा
थाना के अवर निरीक्षक आशीष कुमार भारद्वाज ने बताया की गस्ती के दौरान चाय पानी गांव के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रक की जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक में पशु लदे हुए हैं.इस दौरान ट्रक के समीप खड़े तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राकेश कुमार, विवेक यादव और श्रवण कुमार है। राकेश ट्रक मालिक है.तीनो व्यक्ति दुमका जिला का रहने वाला है.वाहन पर 17 पशु लोड था, जिसमें चार गाय तथा 13 बछड़ा है. सभी पशु को स्थानीय ग्रामीण से उनका आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर जिम्मानाम पर बांट दिया गया है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+