दुमका (DUMKA):शुक्रवार की शाम दुमका बस पड़ाव में एक महिला यात्री ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उसने बस से उतरने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुरूप जामताड़ा से एक यात्री बस दुमका के लिए खुली. दुमका जिला के मसलिया थाना के गोलबंधा के पास बस में एक महिला यात्री सवार हुई. बस के दुमका पहुंचने पर सभी यात्री नीचे उतरने लगे लेकिन एक महिला यात्री ने बस से उतरने से इनकार कर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.
सूचना नगर थाना को दी गई. महिला पुलिस के साथ नगर थाना की पुलिस बस स्टैंड पहुंची. महिला पुलिस कर्मी द्वारा जब महिला यात्री को समझाने का प्रयास किया गया तो महिला यात्री आक्रामक हो गई. थक हार कर चालक बस लेकर नगर थाना पहुंच गया. सूचना मिलने पर महिला यात्री के परिजन नगर थाना पहुंची. परिजनों ने महिला को समझा कर बस से नीचे उतरा और अपने साथ लेकर चले गए.
रिपोर्ट :पंचम झा
4+