जमशेदपुर(JAMSEDPUR): जीएसटी घोटाले मामले में पलामू के लोहा कारोबारी को लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.जीएसटी की टीम ने कारोबारी को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लेकर पहुंची. जहां मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. फिलहाल अब तक की छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए गए है और करोड़ों के टैक्स चोरी की जानकारी मिली है.
सूत्रों की माने तो लोहा व्यापारी ने ढाई करोड़ का टैक्स फिलहाल जमा करवाया है. 200 से अधिक का कच्चे में कारोबार के जरिए 30 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया है.30 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी की टीम ने प्रमोद अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद जमशेदपुर लेकर पहुंची. जीएसटी की टीम ने एमजीएम अस्पताल में जांच कराया. जंहा डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जाँच किया.इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी प्रमोद अग्रवाल को जेल भेज दिया है.
बता दे कि जमशेदपुर डीजीजीआइ ने 72 घंटे तक मेदनीनगर प्रमोद अग्रवाल के घर और दफ्तर मे छापेमारी की, छापामारी अभियान मे दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहें. इस छापेमारी में सीआरपीएफ की टीम शामिल रही.मेदिनीनगर में रेड खत्म होने के बाद प्रमोद अग्रवाल टीम साथ लेकर जमशेदपुर पहुंची, जंहा उससे और भी पूछताछ की गईं, जानकारी के मुताबिक 200 फर्जी बिल और कच्चे बिल के जरिए करोड़ों का टैक्स चोरी किया है. प्रमोद अग्रवाल, के पास से टीम ने कई लैपटॉप, कंप्यूटर का हार्ड डिस्क और कई फाइल जप्त किया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+