धनबाद पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रक किए जब्त, खनन विभाग का जांच जारी


धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल अंतर्गत कुमारधुबी थाना पुलिस ने सोमवार अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. दोनों ट्रक पश्चिम बंगाल नंबर की 16 चक्का वाहन हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर WB51C 4949 और WB65D 9956 बताया गया है. पुलिस ने दोनों ट्रकों को कुमारधुबी चौक के पास से पकड़कर थाने ले आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रकों में दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू लोड किया गया था, जिसे पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की ओर ले जाया जा रहा था. कुमारधुबी पुलिस को अवैध बालू तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों के चालक बालू से संबंधित कोई भी वैध कागजात पुलिस को नहीं दिखा सके. फिलहाल ट्रकों को थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है.
पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को पूरे मामले की सूचना दे दी है. खनन विभाग द्वारा बालू से संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ट्रक मालिकों और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+