तेज रफ्तार का कहर! जमशेदपुर के हाटा चौक पर स्कूल बस की टक्कर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगोंं ने किया सड़क जाम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पोटका थाना क्षेत्र के हाटा चौक के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नेताजी पब्लिक स्कूल की बस ने परिमल गोप (40) नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक परिमल गोप अपने गांव जोड़ी के रहने वाले थे और रोजाना की तरह रोलाघुटू तीरिंग के काम के लिए निकले थे. हादसे के समय वह हाटा चौक से गुजर रहे थे, तभी स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर में परिमल गोप गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिमल के परिवार में उनकी पत्नी और पुत्र प्रेम हैं. हादसे के तुरंत बाद उनके परिवारजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लोगों का कहना था कि परिमल बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए. गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शांत कराया.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदारों को सख्त से सख्त कार्रवाई के तहत दंडित किया जाए.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+