रांची(RANCHI): राज्य की हेमंत सोरेन सरकार आज यानी 29 दिसंबर 2022 को तीन सालों का कार्यकाल पूरा कर रही है. राज्य सरकार ने अपने तीन साल को जन सेवा के तीन साल नाम दिया है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत राज्य के किसानों को सहयोग राशि सरकार की ओर से भेजी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने DBT के माध्यम से 215 करोड़ रुपये भेजा है.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत किसानों को भेजा गया पैसा
दरअसल, राज्य में सुखाड़ को देखते हुए सरकार की ओर से नवंबर को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का शुभारंभ किया था. इसे लेकर 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया, जिसमें राज्य से 25 लाख 84 हजार 863 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें सभी आवेदन को तीन श्रेणी में बांटा गया है. (क)12,43,607, (ख) 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद होने वाले किसानों की संख्या 9,24,930 और (ग) श्रेणी में कृषक मजदूर को रखा गया है इसमें 4,16,326 संख्या रखी गयी है. बता दें कि इस माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 लाख 15 हजार किसानों को पैसा भेजा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीधे DBT के माध्यम से सभी किसानों को पैसा ट्रांसफर किए हैं.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+