बिहार(BIHAR): बढ़ते तापमान और गर्मी से हो रही परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से बिहार के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है बता दे कि सुबह 6.30 बजे से 11:30 बजे तक होने वाले क्लास के समय को बदल कर नए आदेश तक सुबह 6:30 से 10:50 बजे तक किया गया हैं.साथ ही मिड डे मील और विशेष क्लास के लिए भी समय में परिर्वतन किया गया हैं. बता दे कि यह शिक्षा विभाग के द्वारा यह नया आदेश 10 जून से 30 जून तक के लिए लागू किया गया हैं. जहां बिहार के शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुशार सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी और 6:45 बजे तक प्रार्थना किया जाएगा. जिसके बाद पहली क्लास सुबह तकरीबन पौने सात बजे शुरू होगी और 10:50 बजे तक आखरी कक्षा होगी.
मिड डे मील के समय में भी बदलाव
बिहार के शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बताया जा रहा है कि विशेष कक्षा होने के बाद सुबह 11:30 बजे से 12:10 बजे से लेकर क्लास 1 से 8 तक के छात्रो को दोपहर का भोजन दिया जाएगा. साथ ही क्लास 9 से 12 तक के छात्रो का इस बीच स्पेशल क्लास लिया जाएगा. वहीं जो स्पेशल क्लास नहीं करेगे वो इस बीच खेलकूद आदि में हिस्सा ले सकेगें.
शिक्षकों के समय में बदलाव
इधर शिक्षा विभाग के आदेश पर विद्यालय के शिक्षको, प्रधानाध्यापक और स्कुल कर्मीयों के भी समय में बदलाव किया गया है बता दे के सभी स्कूल कर्मचारियो को छात्रो के समय से 10 मिनट पहले स्कुल पहुचना होगा और 12:30 तक स्कुल कर्मचारियो की छुट्टी होगी.
4+