रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. जमशेदपुर से कोलकाता और फिर कोलकाता से दिल्ली निकले है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक हो सकती है. इस बैठक के बाद चंपाई निर्णय लेंगे. सूत्रों की माने तो चंपाई की कोलकाता में भी कई नेताओं के साथ बैठक हुई है. इस बैठक के बाद ही वह दिल्ली के लिए निकले है. बता दे कि इससे पहले भी चंपाई सोरेन की दिल्ली दौरा के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की बात सामने आई थी. इस दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री ने बगावत की आवाज बुलंद की थी. चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने के बाद झारखंड के चुनाव सह प्रभारी सीएम हिमंता भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.
दरअसल झारखंड में सियासी तपिश एक सप्ताह से बढ़ी हुई है. चंपाई के नाराजगी की खबर पहले अंदर खाने से आ रही थी लेकिन पिछले एक सप्ताह में चंपाई ने खुद ही पार्टी से बगावत कर लिया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने अंदर की पीड़ा को सबके सामने रखा. इसके साथ ही उनके भाजपा में जाने अटकले तेज हुई. फिर चंपाई सोरेन के पोस्टर से हरा रंग गायब हुआ और भगवा रंग में रंग गया. इन सब से इशारा साफ है कि चंपाई अब भगवा रंग में रंगने वाले है.
सूत्रों की माने तो चंपाई सोरेन किस ओर अपना रुख करेंगे. यह सब दो से तीन दिन में साफ हो जाएगा. अभी चंपाई सोरेन का इंतजार भाजपा को भी है. अगर वह भाजपा में शामिल होते है तो कोल्हान में भाजपा को एक मजबूती मिलेगी. पिछले चुनाव में जहां 0 पर सिमट गई थी अब वापस से सत्ता में आने के लिए एक सीढ़ी के तौर पर चंपाई सोरेन मिल सकते है.लेकिन अभी थोड़ा इंतजार है कि चंपाई सोरेन कब निर्णय लेने वाले है.
4+