टीएनपी डेस्क : बजट 2024-25 में झारखंड राज्य को बड़ा तोहफा मिला है. साथ ही इस बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री ने भारत के पूर्वी राज्यों के लिए एक नया सौगात भी दिया है. बता दें कि, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य के विकास के लिए पूर्वोदय योजना की घोषणा की गई है.
राज्य की पुरानी रेल परियोजनाओं का होगा विस्तार
बजट में वित्त मंत्री ने झारखंड राज्य की पुरानी रेल परियोजनाओं के तहत कई किलोमीटर रेल लाइन के विस्तार का ऐलान किया है. बता दें कि, झारखंड राज्य में 250 करोड़ रुपए से बंदमुंडा रांची रेल लाइन का 58 किलोमीटर, 9.50 करोड़ रुपए में रांची लोहरदगा टोरी का 113 किलोमीटर, 1000 करोड़ रुपए से गोइलकेरा मनोहरपुर थर्ड लाइन का 40 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा. वहीं, मुरी बड़कखना 58 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. राजखरसवां सिन्नी थर्ड लाइन का विस्तार किया जा सकता है.
पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की होगी शुरुआत
इसके साथ ही बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू करने की बात कही गई है. यह अभियान आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा. इस योजना में 63,000 गांव कवर किए जाएंगे व इससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा.
इन पर किया गया है फोकस
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बजट 2024-25 गरीब, महिला, युवा व किसान पर फोकस किया गया है. साथ ही रोजगार, मध्यम वर्ग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और कौशल प्रशिक्षण पर केंद्रित है.
4+