सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत के उरुघुटू गांव स्थित श्याम स्टील कॉमट्रेड कंपनी में रविवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस बीच आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. आग की ऊंची उठती लपटें काफी भयावह लग रही थीं. आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. अनुमान है कि इस आग में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है. बता दें कि उक्त कंपनी में प्लास्टिक पिघलाने का काम होता है. ऐसे में कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+