रांची(RANCHI): सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस मामले में सत्ता के करीबी रहे अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सेना की जमीन से जुड़े मामले मे ईडी ने ये बड़ी कार्रवाई की है.
गुरूवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
ईडी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को मेडिकल कराने के बाद उन्हेंं कोर्ट में पेश किया जाएगा.इसके बाद फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
प्रदीप घोष से 11 मई को पूछताछ होनी थी लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. ईडी की रडार पर अमित अग्रवाल शुरू से थे लेकिन हर बार वह बच कर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी अमित अग्रवाल से पहले निलंबित आईएएस छवि रंजन, राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रताप और छह जमीन दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सभी की गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की थी. जिसके बाद से कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. बता दे कि सेना की जमीन के कतिथ रूप से मालिक प्रदीप बागची ने प्रदीप घोष को बेचा था. बताया जाता है कि जिस कंपनी के नाम पर जमीन बिकी थी उस कंपनी में अमित अग्रवाल भी सहयोगी है.
कौन है अमित अग्रवाल
यह वही अमित अग्रवाल है जो एक PIL मैनेज करने के लिए हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कराया था. बाद में इस PIL मैनेज केस को ED ने हैंड ओवर लेकर जांच किया जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाद में हाई कोर्ट से अमित अग्रवाल को बेल मिल गई. लेकिन अब एक बार फिर एक जमीन घोटाला में ED ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+