दो दिन के झारखंड दौरे पर आज देवघर पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा


देवघर (DEOGHAR): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय देवघर यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वे कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने बताया कि जेपी नड्डा शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद रात 8:45 बजे वे प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
अगले दिन यानी 6 दिसंबर की सुबह 9 बजे वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे वे देवघर में नए जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान गुमला जिला भाजपा कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया जाएगा.
इस यात्रा को झारखंड में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
4+