CID की बड़ी कार्रवाई: झारखंड में नकली दवाओं पर राज्यव्यापी छापेमारी शुरू


रांची (RANCHI): झारखंड में नकली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए CID ने राज्यभर में विशेष छापेमारी का निर्देश जारी किया है. CID के आईजी ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को तुरंत संयुक्त कार्रवाई शुरू करने को कहा है.
यह निर्देश झारखंड हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका (W.P. (PIL) No-6691/2025, सुनील कुमार महतो बनाम झारखंड सरकार) के आधार पर जारी किया गया है. याचिका में राज्य में नकली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.
संयुक्त टीम और जांच का आदेश
CID ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रत्येक जिले में ड्रग इंस्पेक्टर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाए. 5 दिसंबर तक जिले के सभी दवा कारोबारी—थोक विक्रेता, खुदरा दुकानदार और मेडिकल स्टोर—की जांच की जाए. जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री से जुड़े कागजात की जांच और बिना डॉक्टर की सलाह के नियंत्रित दवाओं की बिक्री की पड़ताल करने को कहा गया है.
गड़बड़ी पर कार्रवाई अनिवार्य
CID ने स्पष्ट किया है कि जांच में यदि कोई अनियमितता मिलती है तो कानूनी कार्रवाई जरूर की जाए. साथ ही, इस अभियान के दौरान की गई पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द CID मुख्यालय को भेजनी होगी.
4+