जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा रेस में है. इस दौरान लगातार असम के मुख्यमंत्री और झारखंड सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड दौरे में है. वहीं शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने तुलसी भवन बिष्टुपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक थी.
झारखंड में घुसपैठियों को नही रोका तो असम की होगी स्थिति
वहीं इस बीच उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में कहा कि हमारे भारतवर्ष की सीमा और बांग्लादेश की सीमा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम से सटा है. 20 साल पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों की जनसंख्या संथाल परगना में 20 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 50 से 60 प्रतिशत हो गई है और यह बहुत सारे विधानसभा क्षेत्र में फैल गया है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में इसे रोका नहीं गया, तो यहां की स्थिति भी असम की तरह हो जाएगी.
झारखंड बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़े
उन्होंने कहा कि साल 2015 में कोर्ट का आदेश आया था कि आदिवासी की जमीन वापस करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घुसपैठियों को नजर अंदाज नहीं करें, नहीं तो 30 साल के अंदर ही घुसपैठियों के सामने सरेंडर कर देना होगा. उन्होंने कहा कि असम का जो पैटर्न है, वही पैटर्न पाकुड़ में भी आजमाया जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि झारखंड सरकार इन घुसपैठियों को खदेड़े.
झारखंड सरकार घुसपैठियों को बाहर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को दें
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर झारखंड सरकार पत्र लिखकर देती है कि घुसपैठियों को बाहर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और हम इस कार्य में केंद्र सरकार का सहयोग करेंगे, तो हम हेमंत सोरेन को हीरो बोलकर जाएंगे.
अगर भाजपा हिंदू- मुसलमान कर रहा, तो कांग्रेस मुसलमान-मुसलमान
वहीं उन्होंने भाजपा को हिंदू का घर कहते हुए कहा कि जो भी इसमें आएगा, उसका हम स्वागत करते हैं. देश में हिंदू- मुस्लिम मुद्दा है, नहीं तो पाकिस्तान कैसे बना है? भारतीय जनता पार्टी अगर हिंदू- मुसलमान कर रहा है, तो कांग्रेस केवल मुसलमान- मुसलमान ही कर रहा है.
राहुंल गांधी अपनी जाति किस फार्मूले से बताएंगे
उन्होंने बिहार में हुई जाति गणना पर कहा कि है, अब देशभर में होगी, लेकिन राहुल गांधी अपनी जाति बताएं. वह किस प्रकार के फार्मूले से जाति बताएंगे, जैसे आलू से सोना निकाला जाता है.
4+