रांची(RANCHI): - चंदनकियारी से आजसू के टिकट पर 2009 में चुनाव जीतने वाले उमाकांत रजक के लिए गठबंधन के तहत टिकट मिलना मुश्किल था.यहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी विधायक हैं.नेता प्रतिपक्ष का टिकट नहीं कटता है.इसलिए उनका भी टिकट नहीं कटा या बदला गया.लाख प्रयास के बावजूद उमाकांत रजक कोशिश कामयाब नहीं हुई.भाजपा और आजसू के साथ गठबंधन है और इसी के तहत विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा.इसलिए उमाकांत रजक ने अलग रास पकड़ने का निर्णय लिया.
आजसू के सभी पदों से दिया इस्तीफा
उमाकांत रजक ने आजसू से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को हाथ से लिखे पत्र में कहा है कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हैं. उमाकांत रजक पार्टी में केंद्रीय उपाध्यक्ष थे. पिछले कई दिनों से यह चर्चा है और यह लगभग तय है कि उमाकांत रजक झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चंदनकियारी से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी इस बात को लेकर पूरी सहमति बन गई है.
4+