रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा पिछले 15 अक्टूबर को कर दी गई. दो चरणों में सभी 81 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. जिसके लिए आज यानी शुक्रवार 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है. यानी अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त वरुण रंजन ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी. पहले चरण में होने वाले चुनाव के अधिसूचना जारी की गई है. इसमें 58 तमाड़, 63 रांची, 64 हटिया, 65 कांके, 66 मंडार विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
वरुण रंजन ने बताया कि 58 तमाड़ के लिए निर्वाची कोषांग अनुमंडल कार्यालय बुंडू होगा. जिसके निर्वाची पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू होंगे. तमाड़ में कुल 303 मतदान केंद्र होंगे जिसमें 246 मैदान केंद्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि 57 ऐसे मतदान केंद्र होंगे जहां सुबह 7 से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होंगे. सुरक्षा कर्म से ऐसा निर्णय लिया गया है.
रांची के उपायुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने आगे कहा कि 63 रांची विधानसभा के लिए निर्वाची कोषांग अनुमंडल कार्यालय सदर रांची का कमरा संख्या 202 ब्लॉक B रांची समाहरणालय होगा. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी यानी रिटर्निंग आफिसर उत्कर्ष कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची होंगे. रांची विधानसभा क्षेत्र में कुल 374 मतदान केंद्र होंगे, जहां सुबह 7 से शाम 5 तक मतदान होगा.
उन्होंने आगे बताया कि 64 हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची कोषांग अपर जिला दंडाधिकारी रांची कार्यालय कमरा संख्या 103 ब्लॉक A होगा.रांची समाहरणालय में होगा. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक ADM विधि व्यवस्था होंगे.हटिया में कुल 496 मतदान केंद्र है
कांके के लिए निर्वाची कोषांग को समाहर्त्ता भूमि सुधार सदर रांची कार्यालय कमरा संख्या 203 ब्लॉक B रांची समाहरणालय होगा. इसके निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सदर रांची होंगे. नामांकन की प्रक्रिया के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो, इसका खास ध्यान रखा गया है.
रांची जिला अंतर्गत कांके विधानसभा क्षेत्र में कुल 482 मतदान केंद्र हैं. कुछ मतदान केंद्र पर मतदान संपन्न कराने का समय 4 बजे रखा गया है. ऐसा निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने आगे कहा कि जिला के अंतर्गत 66 माण्डर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची कोषांग विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची कार्यालय कमरा संख्या 12 ब्लॉक के रांची कलेक्ट्रेट होगा. जिसके लिए निर्वाची पदाधिकारी मोनी कुमारी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी होंगी. उन्होंने आगे कहा कि मांडर विधानसभा में कुल 430 मतदान केंद्र होंगे जिसमें 420 मतदान केंद्र पर सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. परंतु, वहीं 10 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. यहां पर भी निर्णय सुरक्षा कर्म से लिया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अधिक से अधिक मतदान हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
4+