रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार चुनाव से पहले बेटियों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है.अब तक 50 लाख महिलाओं को मइया योजना के तहत हर माह एक हजार दिया जा रहा है. जिससे हेमंत ने राज्य की आधी आबादी को साधने में हद तक सफल हुए है. अब इस योजना में मिलने वाली राशी को बढ़ाने का फैसला किया है. हेमंत से दक्षिणी छोटा नागपूर प्रमंडल की सात लाख बेटियों को सौगात देने के बाद घोषणा किया कि जब अगली बार सरकार में आएंगे तो इसकी राशी बढ़ाने का काम करेंगे.
बता दे कि यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दक्षिणी छोटा नागपूर प्रमंडल की बेटियों को राशी हस्थानांत्रीत करने के दौरान की है. हेमंत सोरेन ने दावा किया कि बेटियों के लिए और भी कई योजना लेकर आएंगे. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी और बेटी को कोई बोझ ना समझे. पहले देखा जाता था की बेटी को 10 वीं पास होने के बाद शादी कर ससुराल भेज दिया जाता था. लेकिन इसे देखते हुए सावित्री बाई फुले योजना के जरिए बेटियों को पढ़ाई के लिए पैसा देने का काम किया गया.
उसके बाद शुरुआत में मइयां सम्मान योजना लेकर आए. शुरूआत भले कम राशी के साथ किया है. लेकिन इसे बढ़ाने का काम करेंगे. साल में 12 हजार नहीं बल्कि एक लाख देने की योजना है. जिससे बेटी किसी के सहारे को मजबूर ना रहे. खुद के खर्चे के साथ साथ अन्य जरूरतों को भी खुद पूरा कर ले. हेमंत सोरेन ने मंच से घोषणा किया कि अब जब सरकार दोबारा बनेगी तो राशी को बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेटी स्वलम्बी बनेगी खुद के पैर पर खड़ी रहेगी.
इसके अलावा हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि पढ़ाई के लिए अब किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के जरिए सरकार आपको पैसा देगी. आप वकील,डॉक्टर,दरोगा,आईएएस और आईपीएस भी बनना चाह रहे है तो घबराइए नहीं. गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ लीजिए. सिर्फ चार प्रतिशत बायज पर लोन सरकार देगी. इसमें पैसा चुकाने की भी जल्दबाजी नहीं है. नौकरी होने के एक साल बाद से पैसा देने की शुरुआत करना है. हेमंत ने कहा कि सरकार आपकी है और आपके समस्या को जान रही है. आप कोई अपना देख रहे है तो सरकार उसे पूरा करने का काम करेगी.
4+