धनबाद(DHANBAD)एसएनएमएमसीएच अस्पताल रात तकरीबन 10.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया.आग की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.घटना के बाद अस्पताल के प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद भी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना अस्पताल के लॉन्ड्री रूम में हुई, जिसके कारण कई बेडशीट जलकर राख हो गईं.
आग की खबर मिलते ही अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टरों और मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई.सभी को आशंका थी कि कहीं मरीजों के वार्ड में आग न लग गई हो, जिससे कुछ समय के लिए पूरे अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया था.डॉ. ज्योति रंजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और मौके की स्थिति का जायजा लिया.राहत की बात यह रही कि आग केवल लॉन्ड्री रूम तक ही सीमित थी.सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह
4+