बड़ी खबर: अरगोड़ा स्थित Liquor Bar का लाइसेंस रद्द, लगातार विवादों पर डीसी ने की सख्त कार्रवाई


रांची (RANCHI): रांची के अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट पर अब ताले पड़ने के हालात बन गए हैं. रांची डीसी ने एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर बार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कदम वहां लगातार हो रहे विवादों और संभावित विधि-व्यवस्था की समस्या को देखते हुए उठाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अरगोड़ा चौक शहर का बेहद व्यस्त इलाका है और यह मार्ग वीवीआईपी तथा वीआईपी मूवमेंट के लिए भी अहम है. ऐसे में बार परिसर में बार-बार होने वाले झगड़े और हंगामे सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे थे.
जांच में यह भी पाया गया कि बार संचालक नियमित रूप से ट्रांसजेंडर कलाकारों को बुलाकर डांस शो और क्लब इवेंट आयोजित कराते थे. इन आयोजनों के दौरान अक्सर मारपीट और विवाद की घटनाएं सामने आती थीं. एसएसपी ने अपनी अनुशंसा में कहा कि इस तरह की लगातार घटनाएं कभी भी बड़ी अशांति या अप्रिय स्थिति पैदा कर सकती हैं, इसलिए लाइसेंस को तुरंत रद्द करने की जरूरत है.
एसएसपी की इस गंभीर रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीसी ने उत्पाद अधिनियम की धारा 42 के तहत बार की अनुज्ञप्ति निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम ज़रूरी था.
4+