टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल आज जीमन घोटाले मामले में गिरफ्तार हु हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दें कि इससे पहले गुरूवार यानी 13 जून की सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद आज झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बेल दे दिया है. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई.
ईडी ने 23 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी बिक्री करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद है. वहीं बता दें कि जमीन की खरीब बिक्री मामले में ईडी ने कुल 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें हेमंत सोरेन भी शामिल है. हेमंत सोरेन के अलावा बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर, शेखर कुशवाह, मो इरशाद के साथ ही कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
4+