रांची(RANCHI):झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाइ सोरेन और अमित शाह की मुलाकात दिल्ली में हुई.इस दौरान चंपाइ के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.इस दौरान झारखंड की मौजूदा राजनितिक गतिविधि के साथ साथ चंपाइ की अमित शाह से कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मुलाकत के कुछ ही देर बाद हिमांता ने पूर्व मुख्य्मंत्री के भाजपा में शामिल होने को लेकर ट्वीट किया कहा 30 अगस्त को विधिवत चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल जो जाएंगे.
बता दे कि पिछले कई दिनों से चम्पाई सोरेन को लेकर राजनितिक गलियारों में कयासों के बाजार गर्म थे.लेकिन सभी कयास और चर्चा पर अब विराम लग गया है.दिल्ली में चंपाइ की मुलाकात अमित शाह से हुई है.अब साफ हो गया की चम्पाई भाजपा के हो गए है.आगामी विधानसभा चुनाव में एक बड़ी जिम्मेवारी इनको मिलने वाली है.
देर शाम से ही अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कई राउंड बैठक की है.साथ ही इस बैठक में पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ चर्चा हुई.सूत्रों की माने तो सुदेश से विधानसभा चुनाव के साथ साथ चम्पाई सोरेन को लेकर भी चर्चा की गयी है.अगर चम्पाई साथ आते है तो कितना प्रभाव और फायदा पार्टी को मिलेगा. इसके अलावा मौजूदा हालत को झारखण्ड के भाजपा चुनाव प्रभारी हिमंता काफी करीब से देख रह है.अमित शाह ने हिमंता से भी बात की है.इसक बाद चम्पाई सोरेन से मुलाकात की है
4+