देवघर(DEOGHAR): जहां एक ओर जन्माष्टमी महोत्सव मनाने में लोग मशगूल थे वही देवघर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप आने की बात बताई जा रही है. जानकर के अनुसार इसका केंद्र बिंदु पाकुड़ का हिरणपुर बताया जा रहा है. सोमवार की देर रात हल्की बारिश के बीच देवघर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके लोगो ने महसूस किया. रात में अधिकतर लोग अपने घर अपने-अपने घरों में सो रहे थे तभी भूकंप के झटके से लोगों की नींद खुल गयी. लेकिन कुछ ही सेकंड में झटके महसूस होना बंद हो गया. कई लोगो ने भूकंप के कंपन से कुर्सियां और दरवाजे तक हिलने की बात कही है. कई इलाके में तो भूकंप के झटके जोरदार महसूस किये गये हैं. अचानक भूकंप आने से देर रात में अफरा-तफरी की स्थिति घर के अंदर ही होने लगी थी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+