दुमका(DUMKA):दुमका के बासुकीनाथ में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला लगा है और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने का दावा भी किया जाता है, लेकिन इस सब के बीच आज एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल जरमुंडी थाना के सामने मयूराक्षी कला मंच का पंडाल बनाया गया है. जहां अमूमन भक्ति संगीत का कार्यक्रम होता है और भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूमते रहते हैं. आज बरसात को लेकर वैसे तो भक्ति संगीत कार्यक्रम नहीं हो रहा था, लेकिन काफी संख्या में कांवरिया मयूराक्षी कला मंच में सरन लिए हुए थे. इसी बीच घूम घूम कर चाय बेचने वाला एक व्यक्ति मयूराक्षी कला मंच में छोटा गैस सिलेंडर जलाकर चाय बनाने लगा. इस दौरान छोटा गैस सिलेंडर में आग लग गई, नजरा देख श्रद्धालु वहां से निकल पड़े.
श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाना चाहा, दमकल को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक छोटा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. आवाज इतनी तेज थी की जिसने भी आवाज सुनी किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गए. गनीमत रही कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+