दुमका(DUMKA): 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही हैं. सावन में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ देवघर में उमड़ी रहती हैं. झारखंड ही नही बल्कि राज्य के बाहर से भी लोग देवघर आ कर बाबा के दर्शन करते हैं. इस बीच सावन के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या हजार से ऊपर की होती है. जिसके बाद दुमका प्रशासन भी पूरी तरह अर्लट हैं और अपनी तैयारियों में जुट गई है.
बता दें कि बासुकीनाथ धाम में हर वर्ष सावन में श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेला में राज्य के हर एक कोने से लोग अपनी हिस्सेदारी देते हैं. इस मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में रहती है. जिसे लेकर जिला प्रशासन भी अब अलर्ट है. प्रशासन की ओर से लंबे समय से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर भी मंदिर के आसपास नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया. इस बीच अभियान में शामिल नगर पंचायत बासुकीनाथ के प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उपयुक्त निर्देश के अनुसार अतिक्रमण अभियान हटाया गया. साथ इस दौरान मंदिर के आसपास नाली के ऊपर लगे दुकान और सड़कों पर फुटपाथ दुकानों को भी हटाया गया.प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर बैठक की गई इस बैठक में सभी को अपने-अपने दिशा मे कार्य करने का निर्देश दिया गया.
4+