रांची(RANCHI) - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाते हुए बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल झारखंड के रेल यात्रियों को इलाज का निर्देश दिया है. इसके लिए रविवार को रांची से ओडिशा के बालासोर झारखंड सरकार का हेलीकॉप्टर जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बालासोर जाकर इस ट्रेन हादसे में घायल झारखंड के रेल यात्रियों को मदद पहुंचाई जाए.इसके लिए अधिकारियों की एक टीम भी रवाना हो रही है.उनके साथ डॉक्टर की भी टीम बालासोर जा रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस हादसे में घायल हुए.झारखंड के यात्रियों से मुलाकात कर उनकी जरूरतों को समझें और उसके अनुसार उन्हें सहायता प्रदान करें. मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि घायल यात्रियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. सरकार को यह सूचना मिली है कि झारखंड के भी कई रेल यात्री इस रेल हादसे में घायल हुए हैं.
मालूम हो कि बालासोर में शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 288 रेल यात्रियों की मौत हो गई और 900 से अधिक रेल यात्री घायल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी इस रेल हादसे पर गहरा शोक जाता है.
4+