बाबूलाल मरांडी, संजय सेठ, अमर बाउरी व अर्जुन मुंडा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सीएम हाउस घेराव मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीएम हाउस घेराव मामले में झारखंड हाईकोर्ट से भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा के अलावा केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित अन्य नेताओं को बड़ी राहत मिली है.
आपको बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीएम हाउस घेराव मामले में दर्ज की गई प्राथमिक निरस्त कर दी है. सीएम हाउस घेराव मामले में रांची जिले के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
24 अगस्त 2024 को सीएम हाउस घेराव के दौरान इन बड़े नेताओं समेत कई नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इन नेताओं पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप लगे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं की पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी.
4+