बड़ी खबर : तत्कालीन रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के आय की नहीं होगी जांच, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

रांची (RANCHI) : तत्कालीन रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, डॉ नीरा यादव, लुइस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल अब इन पांच नेताओं को आय से अधिक संपत्ति मामले में कोई जांच नहीं होगी. झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका आज यानी सोमवार को खारिज कर दी गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, वर्ष 2020 में सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार यादव ने जनहित याचिका दायर कर पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए एसीबी से जांच की मांग की थी. जुलाई 2023 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट से पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच की मंजूरी दी थी. इसके बाद एसीबी ने पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की और पंकज यादव की शिकायत को सही पाया. एसीबी ने इस मामले में पीई दर्ज कर पूर्व मंत्रियों और शिकायतकर्ता को नोटिस भी भेजा था. जनहित याचिका खारिज होने से उक्त पांचों लोगों को बड़ी राहत मिली है.
4+