रांची (RANCHI) : बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रांची पहुंचे. रांची के प्रभात तारा मैदान में 26 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने खुले मंच से कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत से हेमंत सोरेन कि सरकार बनने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि राज्य से लोकसभा चुनाव में 9 सीट जीत कर झंडा बुलंद किया है.इस चुनाव में ही 52 विधानसभा चुनाव में भी आगे है.अब राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी हेमंत बाबू- अमित शाह
जिस तरह से देश में तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बने है.यह एक इतिहास है. देश की जनता ने मोदी को सौगात दी है. चुनाव में जीत के बाद कई लोगों को अहंकार होता है जैसा झारखंड में हुआ. लेकिन किसी मे हार कर भी अहंकार आ गया. संसद में राहुल का अहंकार देखा गया.कोई दो तिहाई बहुमत लाने पर भी इतना अहंकार नहीं हुआ है. जितना हार कर कांग्रेसी खुश और अहंकार में है. 2014,2019 में जितनी सीट भाजपा को अकेले में मिली उतनी पूरी गठबंधन को नहीं मिली है. आखिर इतना अहंकार क्यों है. कांग्रेस को घपले घोटाले,लूट खसोट, तुष्टिकरण का अहंकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं पर भरोसा करता है.
हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को सर झुकाने पर किया मजबूर
बाबूलाल की सरकार हो या रघुवर और अर्जुन मुंडा की सरकार ने आज तक ऐसा काम नहीं किया. जिससे राज्य के लोगों को सर झुका कर चलना पढ़े. लेकिन इस सरकार ने झारखंड के लोगों को सर झुकाने पर मजबूर कर दिया. देश में 14 करोड़ शौचालय मोदी ने दिया, तीन करोड़ लोगो का आवास, गरीबो को मुफ्त अनाज,पांच लाख का इलाज फ्री किया है. पिछले 10 साल में मोदी ने झारखंड और बिहार से नक्सल को खत्म करने का काम किया.कभी नक्सल राज्य के लिए झारखंड की पहचान होती थी.
कांग्रेस एवं झामुमो को दिया अपने कामों का ब्यौरा
अमित शाह ने खुलेमंच ने कांग्रेस और झामुमो को चुनौती दी कि अपने किये काम का ब्यौरा दीजिए. जब केंद्र कांग्रेस की सरकार थी तो 10 साल में 84 हजार करोड़ की राशि दी जबकि भाजपा ने 10 साल में 84 लाख करोड़ देने का काम किया है. एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक देने का काम किया है.
झारखंड को ज्यादा तवज्जो देने प्रधानमंत्री मोदी
झारखंड को मोदी ज्यादा तवज्जो देते है.जब कभी भी किसी योजन की शुरूआत की गई तो झारखंड को चुना है.आयुष्मान योजना हो या मुद्रा सभी के शुरुआत झारखंड से हुई. देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी है जो बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे. इस राज्य में एक सांसद से घर से 300 करोड़ निकले मंत्री के ps के घर से 40 करोड़ निकले है.अब राज्य में चुनाव के समय फिर से कांग्रेस उन्ही विधायक को टिकट देने वाली है.जेल में बंद आलम ने टिकट काटने पर पोल खोलने की धमकी दी है.
झारखंड को बनाया घोटालों का प्रदेश
इस राज्य में एक हजार करोड़ का अवैध खनन,300 करोड़ का नौकरी घोटाला,जमीन घोटाला और कितने घोटालों का प्रदेश बना दिया है. झारखंड में आदिवासी की संख्या घट रही है. घुसपैठ झारखंड में जमीन बटी और नौकरी को लूटने में लगा है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो सादा कागज में लिख कर देंगे कि लूट की जमीन और नौकरी को वापस कराएंगे. हेमंत सोरेन के लिए आदिवासी का मतलब सिर्फ अपने परिवार तक सीमित होता है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+