22 जुलाई को एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, तैयारियों में जुटा प्रशासन


साहिबगंज(SAHIBGANJ):सूबे के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा के विधायक हेमंत सोरेन 22 जुलाई को एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे.जिसकी तैयारी व विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जिले के डीसी हेमंत सत्ती और एसपी गौरव कुमार ने राजमहल हेलीपैड स्थल सह कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
सीएम इस वजह से आ रहे है साहिबगंज
वहीं निरीक्षण के क्रम डीसी हेमंत सत्ती ने राजमहल एसडीओ कपिल कुमार और डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी को विधि व्यवस्था संधारण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया है.वहीं आगे आपको बता दें कि साहि बगंज दौरे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन शिवगंगा धाम बाबा नगरी में सरवानी मेला का उद्धघाटन करेंगे,इसके बाद राजमहल अनुमंडल मुख्यालय को साहिबगंज जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास एवं पूर्व से आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन
इसी की तैयारी को लेकर पूरा प्रशासन लगा हुआ है, ताकि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो.सीएम के आगमन की तैयारी में डीसी के साथ एसपी डीएसपी लगे हुए ताकि सीएम के दौरे को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+