धनबाद(DHANBAD): लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को रांची आ सकते हैं. वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सकते हैं. हेमंत सोरेन शुक्रवार को ही जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं. उनकी जमानत का राहुल गांधी ने स्वागत किया है. सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बदले और राजनीतिक द्वेष से की गई थी. हम उन्हें जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन से बात भी की और खुशी व्यक्त की. कहा कि जो लोग संविधान की रक्षा की भावना लेकर चलते हैं ,सत्य स्वयं उनकी रक्षा करता है.
इधर, हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीतिक तपिश भी बढ़ने लगी है. आज से हेमंत सोरेन भी अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे ,तो भाजपा भी चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्वा शरमा को झारखंड पहुंचने का निर्देश दिया है. जानकारी निकल कर आ रही है कि शनिवार को हेमंत बिस्वा शर्मा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 30 जून को हूल दिवस पर भोगनाडीह जाएंगे. भाजपा की ओर से चुनाव सह प्रभारी भी हूल दिवस पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वह यहां झारखंड के भाजपा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. राय विचार करेंगे. आगे की रणनीति तय करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे हेमंत सोरेन
यह बात तो तय हो गई है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. लोकसभा चुनाव में तो वह जेल में थे ,फिर भी इंडिया ब्लॉक झारखंड में आदिवासी सुरक्षित पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. झारखंड का विधानसभा चुनाव एनडीए के लिए भी महत्वपूर्ण है तो इंडिया ब्लॉक के लिए भी कम जरूरी नहीं है. एनडीए चाहेगा कि झारखंड सरकार पर फिर से वह काबिज हो तो इंडिया ब्लॉक सरकार रिपीट करने की हर संभव कोशिश करेगा. लोकसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाल कर हेमंत सोरेन की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की. हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं अदालत और न्यायपालिका को धन्यवाद देती हूं. यह एक भावनात्मक दिन है. और मेरे पास शब्दों की कमी हो गई है. झारखंड की जनता, झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता, इंडिया गठबंधन के सहयोगी बेसब्री से हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे.
पूरे देश को यह जानने को मिलेगा कि किस प्रकार मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया: हेमंत सोरेन
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे देश को पता है कि मैं जेल किस लिए गया. आखिर कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया और मैं बाहर हूं .कोर्ट के आदेश को पढ़कर पूरे देश को यह जानने को मिलेगा कि किस प्रकार मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने क्या कहा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा है कि हेमंत सोरेन को सिर्फ उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच ने जमानत दी है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा इस तरीके से उत्सव मना रहा है ,जैसे उनका सारे आरोपों से दोष मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जमानत अदालत की प्रक्रिया का एक हिस्सा होता है और इस पर इतना छाती ठोकर दंभ भरने की आवश्यकता नहीं है. उच्च न्यायालय ने हेमंत सोरेन को जमानत जरूर दी है लेकिन पूरे मुकदमे का ट्रायल अभी बाकी है.
हेमंत सोरेन के खिलाफ षड्यंत्र भाजपा का चुनावी राजनीति : झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव
दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव ने कहा कि यह सत्य की जीत है. उन्होंने विरोधी दल पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ षड्यंत्र भाजपा का चुनावी राजनीति था. यदि इसमें ईडी कुछ नहीं कर रही थी. उसे कठपुतली की तरह भाजपा ने इस्तेमाल किया .उन्होंने कहा की साजिश का अंत हुआ. हेमंत बाहर आ गए. हेमंत सोरेन शुरू से ही इस बात को कहते आ रहे हैं कि अगर जमीन उनके नाम पर होगी तो राजनीति ही नहीं ,इस राज्य को भी छोड़ देंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि झारखंड में राजनीतिक पारा चढ़ना शुरू हो गया है. बेल मिलने के बाद हेमंत सोरेन दुगुने उत्साह के साथ लोगों के बीच जाएंगे. अपनी बातें रखेंगे .हो सकता है कि पूरे झारखंड में हेमंत सोरेन आभार यात्रा भी निकाले. इसका सीधा संबंध विधानसभा चुनाव से होगा. पब्लिक से सीधा कनेक्ट होगा और लोगों को बताएंगे कि उन्हें क्यों परेशान किया गया. इतना तो तय है कि एनडीए भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अथवा इंडिया गठबंधन के हर चाल का काट करेगा. संभव है इसीलिए चुनाव सब प्रभारी हिमांता बिस्वा शरमा को झारखंड पहुंचने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+