टीएनपी डेस्क(DESK TNP):28 जून को मानसून ने पूरे झारखंड को कवर कर लिया, यही वजह है कि अधिकत्तम जिलों में शुक्रवार के दिन बारिश देखी गई.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो राजधानी रांची के साथ अधिक्तम जिलों में बारिश हुई,जिसकी वजह से सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया.सबसे अधिक तपमान गुरूवार के दिन पलामू जिला का 39 डिग्री सेल्सियस रहा.वहीं राजधानी रांची का पारा 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
30 जून को झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही राज्य के पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.वही 30 जून को चतरा, पलामू हजारीबाग और कोडरमा के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है.1 जुलाई को संथाल परगना के इलाको में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
मानसून धीरे धीरे पूरे झारखंड में फेल हो रहा है
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके दबाने की वजह से ही झारखंड का मौसम बदला हुआ नजर आएगा. वहीँ संथाल परगना के रास्ते 21 जून को झारखंड में प्रवेश कर चुका है जो धीरे-धीरे झारखंड में अपना असर दिखा रहा है.
4+