धनबाद(DHANBAD): दिल्ली से पहुंची खबर के मुताबिक रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी एक या दो घंटे के भीतर कांग्रेस में अधिकारिक रूप से शामिल हो सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद है .पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय भी दिल्ली में ही हैं. उनकी मौजूदगी में रामटहल चौधरी को कांग्रेस में शामिल कराया जाएगा. अब रांची सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुबोध कांत सहाय होंगे या रामटहल चौधरी, इस पर अभी संशय बना हुआ है. रामटहल चौधरी 2019 में भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था. 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काटकर संजय सेठ को टिकट दिया था. इससे नाराज रामटहल चौधरी रांची से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन उनको बहुत अधिक सफलता नहीं मिली .राम टहल चौधरी 1991, 1996 ,1998 ,1999 और 2014 में रांची से भाजपा के टिकट पर सांसद रहे. 2004 और 2009 में सुबोध कांत सहाय रांची के सांसद चुने गए, लेकिन 2019 में भाजपा ने रामटहल चौधरी का टिकट काट दिया और संजय सेठ पर भरोसा जताया. संजय सेठ चुनाव जीत गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+