मंईयां सम्मान योजना के भुगतान में हो देरी पर अब होगी कार्रवाई! डीसी ने लगाई फटकार-आखिर क्यों नहीं हो रही मंईयां सम्मान योजना का भुगतान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तुरंत लाभुकों को अगली किस्त भुगतान करने को कहा है. डीसी ने स्पष्ट कहा है कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि जिम्मेदार अधिकारी समय पर राशि जारी नहीं करते हैं, तो उन पर विभागीय कार्रवाई तय है.
दरअसल समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की प्रगति एवं भुगतान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग सहित अन्य श्रेणी के लाभुकों को दी जा रही मासिक पेंशन राशि के अद्यतन भुगतान पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नवंबर माह की सम्मान राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी पात्र लाभुक को राशि प्राप्त करने में देरी न हो. उन्होंने कहा कि लाभुकों को समय पर पेंशन मिलना अत्यंत आवश्यक है और इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पियूष ने जानकारी दी कि योजना संबंधी आवंटन एक दिन पूर्व ही प्राप्त हुआ है और भुगतान प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने बाल संरक्षण एवं पुनर्वास से जुड़े मामलों की नियमित मॉनिटरिंग, बाल अधिकारों से संबंधित मामलों के त्वरित निपटारे तथा सभी फील्ड रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
4+