पोर्न स्टार बनने की सनक ने तबाह कर दी ज़िंदगी ! पति ने पत्नी का ही बना डाला 13 मिनट का अश्लील वीडियो और खुदही कर दिया वायरल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आजकल सोशल मीडिया और डिजिटल दौर में लोग कई तरह के शौक पालते हैं. पर लोगों के यह शौक कब घातक और घिनौने अपराध में तब्दील हो जाएं, यह कोई नहीं जानता. कई बार तो यह तक देखा गया है कि लोगों के अजीबो गरीब शौक इतने खतरनाक हो सकते हैं कि किसी की पूरी ज़िंदगी तक बर्बाद हो सकती है. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया.
दरअसल यहाँ पोर्न स्टार बनने की चाहत में एक युवक ने अपनी ही पत्नी का 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पर फिलहाल वह फरार है और उसकी लोकेशन मुंबई में मिलने की बात कही जा रही है. जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स का आदी था और वहां दिखाई देने वाले लोगों की तरह खुद को प्रसिद्ध करना चाहता था. इसी जुनून में उसने पत्नी की निजी वीडियो बनाकर जानबूझकर वायरल कर दिया.
वीडियो फैलने के बाद पीड़िता ने फूट-फूटकर बताया कि इस घटना से उसका जीवन बर्बाद हो गया है. इसी बीच रिश्तेदारों और परिचितों तक वीडियो पहुंच गया, जिससे वह सामाजिक रूप से अपमानित महसूस कर रही है. ऐसे में पति के पॉर्न अडिक्ट होने की बुरी लत ने आज पत्नी की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है.
पीड़िता के भाई ने भी बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी दहेज की मांग को लेकर दबाव बना रहा था. शादी 10 मई को हुई थी और 3 लाख के दहेज की मांग में 2 लाख रुपये दिए गए थे. शेष रकम न मिलने से नाराज होकर आरोपी ने यह घिनौना काम किया.
इधर शुरू में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी मुंबई भाग गया है और पुलिस उसके तलाश में टीम भेज रही है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. दूसरी ओर यह मामला दिखाता है कि एक गलत जुनून या लत किस तरह किसी की जिंदगी को पूरी तरह तबाह कर सकता है और निजी वीडियो का दुरुपयोग कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
4+