ACB की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति केस में विनय सिंह गिरफ्तार


रांची (RANCHI): कारोबारी और वन भूमि घोटाले के आरोपों में घिरे विनय सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कांड संख्या 20/2025 के तहत दर्ज किया गया था. विनय सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
विनय सिंह फिलहाल चार मामलों में आरोपी हैं. इनमें शराब घोटाले से जुड़ा एक मामला है, जिसमें उन्हें कुछ राहत मिली थी, लेकिन बाकी तीन मामलों में जमानत लेनी होगी. सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद ही वह जेल की सलाखों से बाहर आ पाएंगे. आय से अधिक संपत्ति के इस केस में ACB ने काफी विस्तार से जांच शुरू की है, ताकि सभी पहलुओं की पड़ताल की जा सके.
इस मामले में IAS विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. विनय सिंह के खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाना में भी एक मामला दर्ज है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ACB ने जांच को तेज कर दिया है और रिमांड पर लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है.
4+