धनबाद स्टेशन के बाहर रेलवे शो पीस के पास लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी


धनबाद (DHANBAD): धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. स्टेशन के मुख्य द्वार के पास बने रेलवे शोपीस के आसपास आग भड़क उठी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए. कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं और ऊपर तक उठने लगीं. घटना के समय स्टेशन के बाहर काफी भीड़ मौजूद थी.
जानकारी के अनुसार, धनबाद स्टेशन के मुख्य गेट के सामने पार्किंग एरिया की ओर कोयले की आकृति वाला एक शोपीस लगाया गया है, जिसे चारों तरफ से लोहे की ग्रिल से घेरा गया है. अचानक इसी कोयले की आकृति में आग लग गई. आग फैलते ही रेलवे कर्मचारी और रेल पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. पार्किंग में मौजूद कई लोग भी मदद के लिए आगे आए.
हालांकि, मौके पर तुरंत पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई. स्टेशन के मुख्य द्वार के पास रखी बाल्टियों में मौजूद बालू का इस्तेमाल कर आग की लपटों को कुछ हद तक कम किया गया. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कोयले की आकृति थर्मोकोल और अन्य ज्वलनशील सामग्री से बनी थी, जिस वजह से आग तेजी से फैल गई. आशंका है कि किसी ने वहां जलती सिगरेट या कोई और ज्वलनशील वस्तु फेंक दी होगी, जिससे आग लगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+