धनबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर एक बार फिर क्यों उठे गंभीर सवाल,कैसे टल गई बड़ी दुर्घटना,पढ़िए


धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. रविवार की रात लगभग 9:30 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में आग लग गई. पोर्टिको के पास लगे शो पीस स्टैचू में रविवार की रात यह आग लगी.
घटना के समय यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी. सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. दमकल की गाड़ियां भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिस समय यह घटना घटी ,धनबाद स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के आने का समय होता है.
ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लगी हुई थी. अगर आग की लपटे स्टेशन के मुख्य भवन के संपर्क में आ जाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. जिस जगह पर घटना घटी है, उससे कुछ दूरी पर एटीएम और उसके बगल में सहयोग केंद्र और ठीक उसी के बगल में टिकट काउंटर है. इस घटना के बाद धनबाद स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
आग किन वजहों से लगी इसकी जांच चल रही है. दरअसल, रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास शो पीस में थर्माकोल पर अन्य सामान से बना कोयले का पहाड़ का मॉडल बनाया गया था. आग लगी में यह मॉडल जलकर खाक हो गया है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग की लपटे करीब 10 फीट तक ऊंची उठ रही थी .
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+