पति-पत्नी और ब्राउन शुगर का सासाराम कनेक्शन! रांची में चल रहा लाखों का नशा कारोबार


रांची (RANCHI): रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रात करीब 10 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष छापामार टीम बनाई गई. टीम ने रातभर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी हैं, गिरोह का सरगना अनिकेत कुमार उर्फ सिनु, उसकी पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नू, अमित कुमार सोनी उर्फ अमित और सोनू कुमार.
पहली छापेमारी कुम्हार टोली स्थित अमित सोनी के घर में हुई. दूसरी मंजिल में कपड़ों के बीच छिपाकर रखी गई 20.58 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. अमित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सासाराम के शाहिद से यह नशा लाकर रांची में बेचता था. इसके बाद टीम ने रातू रोड स्थित अखिल मेमोरियल स्कूल गली में अनिकेत और उसके भाई सोनू के घर छापेमारी की. तलाशी में अनिकेत की पैंट से 10.20 ग्राम और सोनू की पैंट से 240 ग्राम ब्राउन शुगर मिली.
अनिकेत की पत्नी अनीशा को भी पकड़ा गया. उसके बिस्तर से 5,82,000 रुपये नकद बरामद हुए, जिसे उसने नशे की बिक्री से कमाया था. पूछताछ में पता चला कि गिरोह 8 महीने से बिहार के पिंटू साह और शाहिद से ब्राउन शुगर लेकर शहर में सप्लाई कर रहा था. इस दौरान करीब 40 लाख रुपये मूल्य का नशा वितरित किया जा चुका है. सरगना ने बताया कि उसके 200 से ज्यादा स्थायी ग्राहक हैं और वह केवल परिचितों को ही सप्लाई करता था.
पुलिस ने चारों आरोपियों की कार और अन्य वाहन जब्त किए हैं. सभी के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या 647/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अनिकेत और अमित के खिलाफ पहले से लूट, मारपीट, छेड़खानी और एनडीपीएस से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर अन्य आरोपी और ग्राहकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
4+